Necessary Instructions (आवश्यक निर्देश)
1. प्रवेश होने के उपरान्त परिचय पत्र 20 दिनों के अन्दर कार्यालय से प्राप्त कर लें। प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन परिचय पत्र लेकर महाविद्यालय में आना होगा अन्यथा कक्षा में प्रवेश की अनुमति प्राप्त न होगी।
2. प्राचार्य को यह अधिकार होगा कि उसके बिना किसी का प्रवेश करना तथा आवेदन पत्र रद्द करने का पूर्ण अधिकार होगा।
3. किसी भी दशा में जमा की गयी प्रवेश शुल्क वापस न होगी।
4. किसी भी छात्र का प्रवेश तब तक नहीं माना जायेगा जब तक वह पूर्व विद्यालय का स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी. सी.) कार्यालय में जमा नहीं करता।
5. ऐसे विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा जिसके विरुद्ध न्यायालय में किसी भी प्रकार के अपराध का वाद विचारणीय है अथवा वह अपराधी घोषित हो चुका है।
6. किसी परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग करने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
7. यदि कोई विद्यार्थी तथ्यों को छुपाकर प्रवेश प्राप्त कर लेता है तो उसे दण्डित किया जायेगा व जो छात्र/छात्रायें महाविद्यालय के प्रवक्ता, कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करेगा उसका प्रवेश नियमानुसार निरस्त कर दिया जायेगा।
8. जो विद्यार्थी महाविद्यालय में किसी आन्दोलन एवं हिंसात्मक कार्यवाही में भाग लेगा उसका प्रवेश नियमानुसार निरस्त कर दिया जायेगा।
Entry and Educational Programs (प्रवेश एवं शैक्षिक कार्यक्रम)
- + 1. प्रवेश प्रारम्भ होने की तिथि
-
17 जून 2013
- + 2. कक्षाएं प्रारम्भ होने की प्रथम तिथि
-
01 जुलाई 2013
- + 3. प्रवेश की अन्तिम तिथि
-
31 जुलाई 2013
- + 4. कुल शिक्षण दिवसों की संख्या
-
186 दिन
- + 5. परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि
-
प्रवेश के समय ही परीक्षा फार्म जमा करना
- + 6. कक्षायें समाप्त होने की अन्तिम तिथि
-
14 जनवरी 2014
- + 1. प्रवेश प्रारम्भ होने की तिथि
-
17 जून 2013
- + 7. विश्वविद्यालय प्रायोगिक परीक्षायें
-
15 जनवरी से 28 फरवरी 2014
- + 8. विश्वविद्यालय परीक्षायें
-
04 मार्च 2014 से
Board's Members