Call us: 05115 - 238201, 9415044666, 8318285039 | E-mail: info@ddpgum.org
Affiliated to C. S. J. M. University, Kanpur, (U.P.)


 

Our Vision & Mission

स्वतन्त्र भारत के सांस्कृतिक पुनरुत्थान द्वारा नव भारत के निर्माण की अहम् भूमिका में अग्रणी आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती का संकल्प था कि शिक्षा के विकास द्वारा मानव का शारीरिक, आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान हो। परम्परा के अनुरूप वह समय आया कि स्वामी जी के अनुयायियों ने उनकी स्मृति चिरस्थायी बनाने व उनके स्मारक को स्वरूप प्रदान करने के लिये उनकी पावन स्मृति में शिक्षण संस्थानों के निर्माण का संकल्प लिया और स्वामी जी के विचारणीय विषय ‘अज्ञानता एवं ज्ञान’ का प्रसार किया।

आगे पढे

 
 

Important College Rules (महाविद्यालय सम्बन्धी महत्वपूर्ण नियम)

1. प्रत्येक छात्र/छात्रा को विद्यालय मे निर्धारित समय से पन्द्रह मिनट पूर्व आना अनिवार्य है।

2. छात्र/छात्रा को महाविद्यालय द्वारा निर्धारित यूनीफार्म में आना अनिवार्य हैं।

3. महाविद्यालय द्वारा निर्धारित अनुशासन सम्बन्धी सभी नियमों का पालन करना आवश्यक है।

" यह महाविद्यालय हम सबका है। इसकी गरिमा को बनाये रखना हमारा दायित्व है। हम सभी भारत माँ की सन्तान हैं अतः जाति-पाति, धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठकर इसके उज्ज्वल भविष्य की संकल्पना का वचन लें। "

Go to top of page
 
 

Select Your Login

 

Board's Members